Hindi, asked by judu77535, 1 year ago

tell me fast of this question ​

Attachments:

Answers

Answered by devilashsingh
2

Answer:

जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा

वो भारत देश है मेरा

जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा

वो भारत देश है मेरा

ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला

जहाँ हर बालक एक मोहन है और राधा हर एक बाला

जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा

वो भारत देश है मेरा

अलबेलों की इस धरती के त्योहार भी हैं अलबेले

कहीं दीवाली की जगमग है कहीं हैं होली के मेले

जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का चारों ओर है घेरा

वो भारत देश है मेरा

जब आसमान से बातें करते मंदिर और शिवाले

जहाँ किसी नगर में किसी द्वार पर कोई न ताला डाले

प्रेम की बंसी जहाँ बजाता है ये शाम सवेरा

वो भारत देश है मेरा

– राजेंद्र किशन

Explanation:

Answered by Sweety1430
1

Answer:

प्रधानमंत्री जी ने लिया संकल्प,

स्वच्छ रहेंगे, स्वस्थ रहेंगे |

चलाया उन्होंने स्वच्छता अभियान,

मेरा भारत महान |

लेते हैं यह प्रण, गॉव शहर को

स्वच्छ रखेंगे हम |

हर ओर रखेंगे साफ – सफाई का ध्यान,

तभी तो पूरा होगा स्वच्छता अभियान |

स्वच्छता से बीमारी को भगायें दूर,

होंगे हम स्वच्छ जरुर !

साफ – सफाई का बजा डंका चहु ओर,

बढ़ रहा स्वच्छता अभियान जोर – शोर |

नदी, नाला, तालाब होगा साफ एक सामान,

तभी तो होगा मेरा भारत महान |

प्रधानमंत्री जी का संकल्प पूरा करने

की ली है ठान,

बनेगा मेरा भारत महान |

गांधी जी का सपना,

स्वच्छ भारत हो अपना |

Similar questions