Hindi, asked by santoshmetkar5510, 3 months ago

tell me right answer​

Attachments:

Answers

Answered by santoshdarade316
1

Answer:

संतोष और सच्चाई का नाम.

कनकपूर नाम का एक गाव था|एक साल उसकी लाके मे वर्षा नही हुई| खेत मे अन्न उत्पन्न होने न के कारण उस गाव मे अकाल पडा| लोक भूखों मरने लगे|

कनकपुर गाव मे जमीनदार रहता था| वह बडा दयालु था| गाव मे मासूम बच्चों और बेसहारा लोगो की दुर्दशा उसे देखी न गई| उसने गरीब बच्चो को रोटी या भाटणा शुरू किया| एक दिन उसने जान-बूजकर एक रोटी छोटी बनवाई| जब रोटिया बाटने जाने लगा तब हर एक बालक बडी-बडी रोटी लेने के लिए झपटने लगा| कोई भी बालक ऊस छोटी रोटी को लेना नही चाहता था|

इतने मे एक छोटी बालिका आई| उसने सोचा की छोटी रोटी ही मेरे लिए काफी है| उसने फौरन वह रोटी ले ली| घर जा कर बालिका ने रोटी तोडी तो उसमे से एक सोने का सिक्का निकला| बालिका और उसके मा-बाप ऊस सिक्का को लौटाने के लिये जमीनदार के घर जा पहुचे|

जमीनदार ने कहा-"यह सिक्का तुम्हारे संतोष और सच्चाई का इनाम है|" सब बहुत खुश हो गये और घर लौट आए|

सीख:-संतोष और सच्चाई जैसे गुण का लाभ अंत मे अवश्य मिलता है|

Similar questions