tell me the answer of this question . In Hindi Plz
Attachments:
Answers
Answered by
3
Hey buddy
Answer:
→→
आज्ञावाचक वाक्य की परिभाषा:
ऐसे वाक्य जिनमें आदेश, आज्ञा या अनुमति का पता चले या बोध हो, वे वाक्य आज्ञावाचक वाक्य कहलाते हैं।
आज्ञावाचक वाक्य के उदाहरण:
⭕सभी अपना-अपना काम करो।
ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसा की आप देख सकते हैं, यहां सभी लोगों को अपना काम करने का आदेश दिया जा रहा है। जैसा की हम जानते हैं की जब भी आदेश दिया जाता है, तो वह आज्ञावाचक होता है। अतः यह उदाहरण आज्ञावाचक वाक्य के अंतर्गत आयेगा।
आज्ञावाचाक वाक्य के कुछ अन्य उदाहरण
⭕वहां जाकर बैठिये।
⭕कृपया अपनी मदद स्वयं करिये।
⭕कृपया शान्ति बनाये रखें।
विस्मयादिबोधक वाक्य की परिभाषा:
ऐसे वाक्य जिनमे हमें आश्चर्य, शोक, घृणा, अत्यधिक ख़ुशी, स्तब्धता आदि भावों का बोध हो, ऐसे वाक्य विस्मयादिबोधक वाक्य कहलाते हैं।
इन वाक्यों में जो शब्द विस्मय के होते हैं उनके पीछे (!) विस्मयसूचक चिन्ह लगता है। इस चिन्ह से हम इस वाक्य की पहचान कर सकते हैं।
विस्मयादिबोधक वाक्य के उदाहरण:
⭕हे भगवान ! ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है।
ऊपर दिए गए उदारहण में जैसा की आप देख सकते हैं की वक्ता के इस वाक्य से शौक का भाव का बोध हो रहा है। जैसा की हम जानते हैं की जब भी वाक्य में शौक का भाव होता है तो वह विस्मयादिबोधक हो जाता है। अतः यह उदाहरण विस्मयादिबोधक वाक्य के अंतर्गत आएगा।
विस्मयादिबोधक वाक्य के कुछ अन्य उदाहरण :
⭕ओह ! कितनी ठंडी रात है।
⭕बल्ले ! हम जीत गए।
⭕कहा ! भारत जीत गया।
⭕अरे ! तुम लोग कब पहुंचे।
*****************************************
donon ke bich ka antar yah hai ki adnya kari vakya mein kisi bhi chij ke liye aagya di jaati hai jaise ki : yahan aao , tumhen yahan se jana padega aur vismyadibodhak vakya mein koi bhi bhav Jo man se nikalte hai un vakya ka bodh hota hai jaise ki : ouch! , oh ! , wow , mast! , OOO! , ....
Hope it will help you ❤️
plz mark my answer as a brainlist answer.❤️
Similar questions