Hindi, asked by sk4186543, 4 months ago

tell the hindi please​

Attachments:

Answers

Answered by shaziafaisalshamsi14
1

1. 22 फरवरी सन् 1906 को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की तहसील बिन्दकी ग्राम सिजौली नामक स्थान पर जन्मे सोहनलाल द्विवेदी हिंदी काव्य-जगत की अमूल्य निधि थे। उन्होंने हिन्दी में एम॰ए॰ तथा संस्कृत का भी अध्ययन किया है। ... महात्मा गांधी पर इन्होंने कई भाव पूर्ण रचनाएँ लिखी है, जो हिन्दी जगत में अत्यन्त लोकप्रिय हुई हैं।

2. इसके अतिरिक्त आपने भारत देश, ध्वज, राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र नेताओं के विषय की उत्तम कोटि की कविताएँ लिखी है। इन्होंने कई प्रयाण गीत लिखे हैं, जो प्रासयुक्त होने के कारण सामूहिक रूप से गाए जाते हैं। प्रमुख रचनाएँ : भैरवी, पूजागीत सेवाग्राम, प्रभाती, युगाधार, कुणाल, चेतना, बाँसुरी, तथा बच्चों के लिए दूधबतासा।

3. प्रकृति हर पल प्रेरणा प्रदान करती है ,सूरज की गर्माहट ओर चंद्रमा की शीतलता दोनो ही हमे प्रेरणा देती है !!! प्रकृति हमे क्या देती है ,आइये प्रकृति के इस उपकार को एक सुंदर कविता के माध्यम से हमारे मनोभाव में संजोये !!! देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें ॥ सूरज हमें रौशनी देता, हवा नया जीवन देती है ।

4. प्रकृति हमें निष्काम भाव से सेवा करने का संदेश देती है। जैसे सूर्य बिना किसी लाभ के अपनी ऊर्जा समस्त प्राणी जगत को देता है और सम्पूर्ण प्राणी जगत उसकी निष्काम भाव से सेवा का अनुसरण करते है और इस क्रम को आगे ले जाते है।

its the answer.....

Similar questions