Hindi, asked by Durganandan9088, 1 year ago

Tell younger brother disadvantage of mobil phones and stop playing with phonein Hindi

Answers

Answered by kvnmurty
26
रमादित्य                                                    12/12/2017
नई दिल्ली                                                       बड़ा गाँव

प्रिय   छोटे भाई,

    आशा   करता हूँ  कि तुम अच्छे हो और तंदुरुस्त भी । मैं भी अच्छा हूँ ।  नई दिल्ली कैसी लगी ?  अच्ची  है कि नहीं ?  स्कूल के हॉस्टल में   सब   ठीक ठीक चल रहा है न ? 

   और पढ़ाई कैसी चल रही है ?  अध्यापक अच्छे तरह से पाठ्यांश समझा रहे हैं कि नहीं ?  तुम्हें  खूब पढ़ना होगा । इधर उधर शहर घूमने नहीं चले जाना ।  अच्छे दोस्तों से ही दोस्ती करो ।  बुरे और घमंडे लोगों से दूर रहा करो ।  

   हॉस्टल में टेलीविज़न होगा तो ज्यादा नहीं देखना नहीं । यहाँ घर में तो ज्यादा देखते था तुम । इससे समय भी बरबाद होगा और पढ़ाई भी कमजोर हो जाएगा । 

   और मोबाइल के साथ नहीं खेलने का । समय खो जाता है और इतना ही नहीं , तुम और लोगों से दूर हो जाओगे । अकेले अकेले हो जाओगे ।  मोबाइल पर चैटिंग या खेल खेलना ठीक आदत नहीं है ।  ज्यादा खेल ने से दिमाग धीरे धीरे पड जाएगा । 
 
आपस में मदद करने वालों से और अच्छी पढ़ाई करने वालों से ही मिल जुल कर रहना।  इधर माँ  पिताजी और दादाजी सब ठीक ठीक हैं। और तेरे लिए प्यार आशीर्वाद दे रहे हैं। मेरा आशीर्वाद तेरे साथ हमेशा रहेगा । 

तेरा प्यारा भाई
केविनमूर्ति

kvnmurty: :-)
Answered by Anonymous
3

Answer:

सी - १४४ , शांतिकुंज,

करोलबाग , नई दिल्ली ।

दिनांक: 15 जनवरी 2018

प्रिय सुबोध

चिरंजीवी रहो ।

तुम्हारा परीक्षाफल देखकर हार्दिक प्रसन्नता हुई । शाबाश ! परिश्रम करते चलो इसी प्रकार सफलता मिलती रहेगी। मैं यह चिट्ठी तुम्हें यह बताने के लिए लिख रहा हूं की वहां छात्रावास में तुम्हें गाइड करने के लिए कोई अभिभावक नहीं है।

इसलिए मैं तुम्हें बता रहा हूं कि अपने मोबाइल का सही से इस्तेमाल करना । किसी भी दोस्त को अपना मोबाइल उपयोग करने ना देना , क्योंकि आजकल बहुत लोग गंदे काम करते हैं। जिसमें वह गंदे काम करके दूसरे को फंसा देते हैं। इसीलिए तुम भी मोबाइल का सदुपयोग करना।

शेष बातें मिलने पर।

तुम्हारा बड़ा भाई ,

विकास गर्ग

Similar questions