Hindi, asked by fasalkechery, 9 months ago

. *Test paper*
*Hindi*
Std X Mark :10
1)जब बेला साहिल के पास आकर बैठी साहिल से नज़र मिला नहीं पायी l क्यों ?(2)

2)यह बारिश से पहले की बारिश का एक दिन था l कहानी के प्रसंग में यह कैसे सार्थक होता है ?(2)

3)बेला और साहिल स्याही खरीदने के लिए दूकान में पहुँचे l इस सन्दर्भ से एक पटकथा तैयार करे ?(3)

4) सुरेन्द्र के व्यवहार बहुत कठोर था l बेला कक्षा में बहुत अपमानित हुई l उस दिन बेला अपनी डायरी में क्या लिखी होगा l वह डायरी लिखे ?(3)​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

योगेश्वर श्रीकृष्ण अनादि काल से जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं। उनका चंचल बचपन हो या श्रेष्ठ आदर्श जीवन, उनके चमत्कार हों या श्रीमद्भगवदगीता में उनके द्वारा अर्जुन को दिया गया धर्म और कर्म का उपदेश। श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व का प्रतिबिंब कण-कण में विद्यमान है। श्रीकृष्ण निष्काम कर्मयोगी, एक आदर्श दार्शनिक, स्थितप्रज्ञ एवं दैवी संपदाओं से सुसज्ज महान पुरुष थे। श्रीकृष्ण लगभग 5,200 वर्ष से कुछ पूर्व (द्वापरयुग) इस भारत भूमि में जन्मे थे। हिंदू धर्म के अनुसार त्रिदेवों में से एक भगवान विष्णु आठवें अवतार के रूप में श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ। श्रीकृष्ण को द्वापरयुग के सर्वश्रेष्ठ पुरुष, युगपुरुष या युगावतार का स्थान दिया गया है। श्रीकृष्ण के समकालीन महर्षि वेदव्यास द्वारा रचित श्रीमद्भागवत और महाभारत में कृष्ण का चरित्र विस्तुत रूप से लिखा गया है।

Similar questions