Chemistry, asked by paraghq852, 9 months ago

Cl_2 की विरंजक क्रिया का कारण बताइए।

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

Cl2 की विरंजक क्रिया ऑक्सीकरण के कारण होती है। नमी अथवा जलीय विलयन की उपस्थिति में Cl2 नवजात ऑक्सीजन मुक्त करती है। यह नवजात ऑक्सीजन वनस्पतियों तथा कार्बनिक द्रव्यों में उपस्थित रंगीन पदार्थों का ऑक्सीकरण करके उन्हें रंगहीन पदार्थ में परिवर्तित कर देती है। रंगीन पदार्थ + [O] → रंगहीन पदार्थ अत: Cl2 की विरंजक क्रिया ऑक्सीकरण के कारण होती है।

Similar questions