Hindi, asked by brainlystar29, 1 year ago

\huge\bold{hey \:dear here is your question}

विशेषण के भेदों का अर्थ

Answers

Answered by Anonymous
9
जिस शब्द से संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट होती है, उसे विशेषण कहते हैं।

विशेषण के चार भेद होते हैं -

१. गुणवाचक विशेषण(adjective of quality)

२. संख्यावाचक विशेषण

३. परिमाणवाचक विशेषण

४. संकेतवाचक विशेषण
____________#####&__

१. गुणवाचक विशेषण - यह किसी संज्ञा या सर्वनाम के गुण, दोष, रंग, आकार, दशा आज का ज्ञान कराते हैं।
उदाहरण:-
सुंदर लड़की, बुरा आदमी, सफेद नारियल, नया मकान, पश्चिमी किला, लंबा इंसान, स्वस्थ मनुष्य, बाहरी समस्या।

यहां सुंदर,बुरा, सफेद, नया ,पश्चिमी ,लंबा ,स्वस्थ एवं बाहरी विशेष्य के गुण दोष रंग काल दिशा आकार दशा और स्थान की विशेषता को प्रकट करते हैं।
___________&&_______

२. संख्यावाचक विशेषण - इनसे विशेष्य की संख्या का बोध होता है।
संख्यावाचक विशेषण के दो भेद हैं
१. निश्चित संख्यावाचक
२. अनिश्चित संख्यावाचक

उदाहरण
पांच लड़कियां, दुगना दाम, तीनों लड़के, थोड़ा दूध, कुछ आदमी आदि
_____&&&&______+++

३. परिमाणवाचक विशेषण - ये नाप तोल आदि प्रकट करता है।
इसके दो भेद हैं
निश्चित परिमाणवाचक एवं निश्चित परिमाणवाचक।
उदाहरण
पांच आम, थोड़ा दूध आदि।
________&&&_____+++

४. संकेतवाचक विशेषण → जो विशेषण अपनी संज्ञा की ओर संकेत करने संकेतवाचक विशेषण कहते हैं।
उदाहरण
(यह) घर किसका है।
(वह) भाग हमारा है।
_____&&&_____+++____

any doubts let me know in comment section.

PrincessNumera: Awesome !
FuturePoet: Well done !
Similar questions