Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago

\huge\mathfrak\pink{question!}
<marquee>अपने क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए परिवहन आयुक्त के नाम पत्र लिखिए
\huge\boxed{\fcolorbox{orange}{yellow}{answer fast}}
<marquee>don't spam☺☺
\mathcal{\red{\huge{follow \: me.guys\:!!!}}}
​​

Answers

Answered by parveenkumar410
0

Explanation:

सेवा में

संपादक

दैनिक अमर उजाला

आगरा (उ.प्र.)

महोदय,

मैं अपके लोकप्रिय समाचारपत्र के माध्यम से आगरा शहर की परिवहन व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति की ओर आगरा निगम के परिवहन अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूँ।

आगरा शहर उत्तर प्रदेश का एक व्यावसायिक केंद्र एवं दर्शनीय स्थल है। यहाँ पर बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, पर परिवहन विभाग को इसकी कोई चिंता नहीं हैं वही सौ-पचास टूटी-फूटी बसें इधर-उधर चक्कर लगाती रहती है। बसों की संख्या अपर्याप्त है एवं मौजूदा बसों की हालत जर्जर है। इस शहर के लिए एक व्यवस्थित परिवहन सेवा सेवा उपलब्ध कराने की अत्यंत आवश्यकता है। इस दिशा में सीघ्र प्रयास किए जाने चाहिए। आगरा के लिए कम से कम पाँच सौ बसों के परिचालन की व्यवस्था की जानी चाहिए। इस कार्य में निजी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जा सकता है।

आशा है आगरा नगर निगम इस समस्या पर गंभीरतापूर्वक विचार करेगा।

भवदीय

हस्ताक्षर…………….

संजय बत्रा

सचिव

नागरिक चेतना मंच,

आगरा

दिनांक

follow me I will always help you

Answered by Anonymous
0

\huge\mathfrak\pink{उत्तर!}

प्रेषक: 6ixty9ine

H-65

पुरानी बस्ती

देहरादून

26 अगस्त , 2020

सेवा में,

परिवहन अधिकारी महोदय,

परिवहन विभाग

देहरादून,

विषय - हमारे क्षेत्र में यातायात की समस्या।

आपके विभाग ने शहर में अनेक बसों का इंतेज़ाम

कर रखा है। लेकिन उनमें से कोई भी बस हमारी पुरानी बस्ती तक नहीं आती है। इस वजह से यहाँ रहने वालों

को काफी दूर तक पैदल चलना पड़ता है। बच्चे समय

पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं और दफ्तर में काम करने वालों को दफ्तर तक पहुँचने में परेशानी होती है।

कृपया हमारी इस असुविधा को दूर करें और पुरानी बस्ती के लिए भी एक दो बसों का इंतज़ाम कर दें। हम सब पुरानी बस्ती में रहने वाले लोग इसके लिए आपका आभार मानेंगे।

धन्यवाद !

भवदीय

6ixty9ine

Similar questions