Hindi, asked by MissGulabo, 10 months ago

____________________


\huge\mathfrak\red{Namaste Mitron!}


सत्संगति- आत्म संस्कार का महत्वपूर्ण साधन


इस पंक्ति की 50-60 शब्दों में विवेचना कीजिए।

कृपया कोई बकवास उत्तर मत दीजियेगा।


❤️✔️​

Answers

Answered by Anonymous
13

सत्संगति- आत्म संस्कार का महत्वपूर्ण साधन

विवेचना :

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है । वह समाज से कुछ न कुछ सीखता है रहता है । उसके चरित्र निर्माण में उसकी परवरिश , माहौल तथा संगत का सबसे बड़ा योगदान होता है ।

सुप्रसिद्ध कहावत भी है कि -

जैसी संगत वैसी चढ़े रंगत अर्थात् जिसके जैसे दोस्त या साथी होते है उसकी मनोभवना तथा विचार उसके दोस्तों के जैसे हि हो जाते है । यह प्रक्रिया प्राकृतिक है।

अगर किसी के दोस्त मदिरापान करते है तो वह व्यक्ति चाहे कितनी कोशिश कर ले पर आखिर में वह भी मदिरापान करने लगेगा ।

और जिसकी संगति अच्छी है वह व्यक्ति अगर कपटी भी होगा तो भी वह अपने आप में कुछ न कुछ सुधार जरूर महसूस करेगा।

अगर आपकी संगति अच्छी है तो प्राकृतिक तौर पर आपके अंदर अच्छे संस्कार प्रवास करेंगे।


MissGulabo: Tysm❤️
Anonymous: Welcome :)
Answered by Riyayayaya
0

Explanation:

____________________

\huge\mathfrak\red{Namaste Mitron!}

सत्संगति- आत्म संस्कार का महत्वपूर्ण साधन

इस पंक्ति की 50-60 शब्दों में विवेचना कीजिए।

कृपया कोई बकवास उत्तर मत दीजियेगा।

❤️✔️

Similar questions