निम्नलिखित चित्र पर 10 वाक्य लिखिए:-.
Independence Day scene
Attachments:
Answers
Answered by
10
नमस्कार हिन्दजन !!!
ये प्रस्तुत चित्र देखकर मेरे मन में कुछ बाते आयी है । उन्ही बातो को अपने शब्दो में प्रकट करने का प्रयत्न करता हु !
★ये चित्र मेरे मतानुसार पूर्वी प्रदेश की लगती है ।
"★जहा आज भी बेरोजगारी , अक्षिक्षा है , पिछड़ापन है । जहाँ के लोगो के साथ अक्सर भेदभाव देखने को मिल जाते है ।
★इस खूबसूरत चित्र को बड़ा ही आंनद मिलता है । चाहे कितना भी पिछड़ापन हो , अशीक्षा हो । भारतीयता आसानी से देखने को मिलते है ।
★ हमारे देश के ही लोग भेदभाव क्यों न करे लेकिन कुछ भी होते हुवे देश के प्रति प्रेम कभी कम नही होता है ।
★ये चित्र देखकर खाशकर मुझे दिल को बहुत सुकून मिल रहा है ।देखो उन मासूम से चेहरों को जो तिरंगा लिए जोश से खड़े है और परेड करने वाले है ।
★सायेद वर्षा भी हो रही है , लेकिन ये बचे अडिग खड़े है , अपने तिरंगों को लेकर । मनो जैसे अपने देश की आन बान शान को थाम रखे है ।
★भारत की इसी एकता को देखकर हमे भारतीयता होने पे गर्व होता है ।
★ भारत कितना अछा देश है जो सारे विविधताओं को समेट कर भारतीयता के पवित्र डोर में बंधता है ।
★मेरे इस देश को सत सत नमन ।
★ये चित्र हमे झकझोरता है ,और हमे अपने मातृभूमि के प्रति प्रेम का पैगाम दिखाता है ।
★ हमे बताता है , की चाहे कैसा भी विकट प्रस्थति क्यों न हो हमे देश को झुकने नही देना है ।
_______________________________
मेरा भारत महान था , महान है , और रहेगा ।
जय हिंद !!!! वंदे मातरम ।
__________@राजुकुमार______________________एक सचा हिंदुस्तानी
ये प्रस्तुत चित्र देखकर मेरे मन में कुछ बाते आयी है । उन्ही बातो को अपने शब्दो में प्रकट करने का प्रयत्न करता हु !
★ये चित्र मेरे मतानुसार पूर्वी प्रदेश की लगती है ।
"★जहा आज भी बेरोजगारी , अक्षिक्षा है , पिछड़ापन है । जहाँ के लोगो के साथ अक्सर भेदभाव देखने को मिल जाते है ।
★इस खूबसूरत चित्र को बड़ा ही आंनद मिलता है । चाहे कितना भी पिछड़ापन हो , अशीक्षा हो । भारतीयता आसानी से देखने को मिलते है ।
★ हमारे देश के ही लोग भेदभाव क्यों न करे लेकिन कुछ भी होते हुवे देश के प्रति प्रेम कभी कम नही होता है ।
★ये चित्र देखकर खाशकर मुझे दिल को बहुत सुकून मिल रहा है ।देखो उन मासूम से चेहरों को जो तिरंगा लिए जोश से खड़े है और परेड करने वाले है ।
★सायेद वर्षा भी हो रही है , लेकिन ये बचे अडिग खड़े है , अपने तिरंगों को लेकर । मनो जैसे अपने देश की आन बान शान को थाम रखे है ।
★भारत की इसी एकता को देखकर हमे भारतीयता होने पे गर्व होता है ।
★ भारत कितना अछा देश है जो सारे विविधताओं को समेट कर भारतीयता के पवित्र डोर में बंधता है ।
★मेरे इस देश को सत सत नमन ।
★ये चित्र हमे झकझोरता है ,और हमे अपने मातृभूमि के प्रति प्रेम का पैगाम दिखाता है ।
★ हमे बताता है , की चाहे कैसा भी विकट प्रस्थति क्यों न हो हमे देश को झुकने नही देना है ।
_______________________________
मेरा भारत महान था , महान है , और रहेगा ।
जय हिंद !!!! वंदे मातरम ।
__________@राजुकुमार______________________एक सचा हिंदुस्तानी
Answered by
2

15 अगस्त के एक दिन पहले 14 अगस्त को स्कूलों में झांकियां और अलग अलग प्रकार के नृत्य,नाट्य किये जाते हैं|
15 अगस्त के दिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन,जुलुस,भाषण, देश भक्ति गीत गायें जाते हैं|
भारत के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री अपने भारत के लिए ध्वजारोहण करते है पुरे भारत में स्वतंत्रता दिवस को खूब धूम धाम से मनाया जाता है|
भारत के प्रत्येक राज्यों में गलियों में घरों की छतों पर चौराहों पर, भारत का झन्डा फहराया जाता है|
सभी राज्यों में अपने अपने तरीके से इस त्यौहार को मनाया जाता है जैसे: पतंग उढाना, घूमना फिरना, देशभक्ति फिल्में देखना, देश भक्ति गाने सुनना|
प्रत्येक शहर में सरकारी अवकाश रहने पर प्रत्येक संस्थान बंद रहते हैं|
भारत की एकता ही उसकी शक्ति हैं 15 अगस्त सभी दुःख दर्द आपसी बैर भाव भुला कर ख़ुशी बनाने का त्यौहार है|
असली इन्सान वो होता है जो कभी आपस में लड़ता बल्कि अपने दुश्मनों से अपने भारत की रक्षा करता है|
भारत जैसे महान देश में जन्म लेने वाले बड़े ही किश्मत वाले होते है क्योंकि अन्य सभी देशों से लाख गुना ज्यादा भारत में प्यार है|
भारत माता की जय “ लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर, भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर, कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर, देशभक्ति ठीक उसी तरह है जैसे की एक माँ अपने बेटे को और एक बेटा अपनी माँ को प्यार करता है|
जैसे माँ की आँखों का एक भी आंसू हम बर्दाश्त नहीं कर सकते उसी तरह भारत की तरफ कोई देखे ये हम बर्दास्त नहीं कर सकते है| भारत माता के लिए जान दे भी सकते हैं और जान ले भी सकते है | ये हमारा हिन्दुतान है जय भारत माता की|
देशभक्तों 15 अगस्त पर 10, 15 लाइने ( 10 Lines on Independence Day in Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों आदि में शेयर करना न भूलें|
15 अगस्त पर 10 से 15 लाइने अपने से छोटों को जरुर पढाएं वे इसे जल्दी से पढ़ लेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर करेंगे| “धन्यवाद”
Similar questions
Computer Science,
7 months ago
India Languages,
7 months ago
Math,
7 months ago
Biology,
1 year ago
English,
1 year ago