दीवाली के महत्व पर मित्र पत्र
≻───── ⋆✩⋆ ─────≺
NEED ANSWER PLEASE HELP !
➻SPAM = REPORTED ✔️
(눈‸눈)
know then answer it or leave it
≻───── ⋆✩⋆ ─────≺
DON'T SPAM IN MY QUESTION ‼️
(╯ರ ~ ರ)╯︵ ┻━┻
Answers
Answer:
सेक्टर-21 सी,
भवनगर।
Also read :दोस्त की सखी को चोट लगी है, उसकी ओ से एक संवेदना पत्र लिखिए।
17-09-2006
प्रिय भाई,
आज दीपावली है। आज के दिन न तुम आये, और न तुम्हारा पत्र ही आया। तुमने आने को लिखा था। आशा है, तुम स्वस्थ होगे।
आज दीपावली के दिन चारों ओर बड़ी चहल-पहल है। लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर छायी है। दीपावली इस देश का एक बहुत पुराना त्योहार है। कहते हैं, इसी दिन श्रीरामचंद्र, लंका के राजा रावण को हराकर, चौदह वर्षों के बाद अयोध्या लौटे थे। दीपाव इसी खुशी में मनायी जाती है। अतः, दीपावली सत्य की जीत का त्योहार है। लोग घर । सफाई आदि कर रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर रात में लक्ष्मी की पूजा करते हैं। सारा घर-दिपो से जगमगाता है। इस दिन रोशनी की बहार देखते ही बनती है। आज के दिन हर आटी अपने सारे भेदभाव भुला देता है और सबसे मिलजुलकर रहना सीखता है। दीपावली समाज और व्यक्ति की सारी बुराइयाँ दूर करने की शिक्षा देती है।
अपने माता-पिताजी को मेरा प्रणाम कहना। पत्रोत्तर देना।
तुम्हारा मित्र,
Explanation:
ᴘʟᴇᴀsᴇ ᴍᴀᴋᴇ ᴍᴇ ʙʀᴀɪɴʟɪᴇsᴛ
ʟɪᴋᴇ ᴍʏ 10ᴀɴsᴡᴇʀs ᴘʟᴇᴀsᴇ