कर्मधार्य समास और बहुब्रिही समास का मुख्य अंतर सपस्ट कीजिए।
Answers
Answered by
3
✭कर्मधारय एवं बहुव्रीहि समास में अंतर
इन समासों के अंतर को समझने के लिए विग्रह पर ध्यान देना होगा ; जैसे - कर्मधारय समास में एक पद विशेषण या उपमान होता है और दूसरा पद विशेष्य या उपमेय होता है ।
नीलगगन - नील ( विशेषण ) गगन ( विशेष्य ) , चरणकमल - चरण ( उपमेय ) कमल ( उपमान )
जबकि बहुव्रीहि समास में समस्तपद ही दोनों पदों के अर्थ से भिन्न अर्थ देता है ।
उदाहरण - चक्रधर - चक्र को धारण करता है जो अर्थात श्रीकृष्ण
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
⚝ आशा है कि यह मददगार होगा ⚝
Similar questions