१) गुरुदत्त
२) प्रत्यक्ष
३) त्रिभुज
८-वी कक्षा, NCERT व्याकरण संबोध
दोस्तो कृपया मेरी सहायता कीजिए!
और जिसका उत्तर well-organised और हिंदी में हो वही Brainliest उत्तर कहलायेगा।
Please help me, my dear friends. Thank you for the answers in advance.
Answers
Answered by
25
" समास विग्रह "
आपका उत्तर इस प्रकार है :-
(1) गुरु से ( के द्वारा ) दिया हुआ । ( तत्पुरुष समास )
(2) प्रत्येक यक्ष । ( अव्ययीभाव समास )
(3) तीनो भुजाओ का समहार । ( द्विगु समास )
----------------------------------------------------------------------------------------
✳️आशा है, ये आपके काम आया ✌️!✳️
आपका उत्तर इस प्रकार है :-
(1) गुरु से ( के द्वारा ) दिया हुआ । ( तत्पुरुष समास )
(2) प्रत्येक यक्ष । ( अव्ययीभाव समास )
(3) तीनो भुजाओ का समहार । ( द्विगु समास )
----------------------------------------------------------------------------------------
✳️आशा है, ये आपके काम आया ✌️!✳️
WritersParadise01:
☺️
Answered by
14
1) गुरु के द्वारा दिया हुआ (तत्पुरुष)
2) प्रति यक्ष (अव्ययीभाव)
3) तीन भुजाए है जिसकी (विष्णु)
समास - दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से जब एक नया शब्द बनता है , उसे समास कहते है ।
समास के भेद -
★ तत्पुरुष समास - जिस समास में पहला पद प्रधान हो ।
उदहारण - रसोईघर - रसोई के लिए घर ।
★ कर्मधारय समास - जिस समास में उपमेय उपमान या विशेषण विशेष्य में तुलना की जाए ।
उदहारण - चंद्रमुखी - चंद्र के समान मुख ।
★ अव्ययीभाव समास - जिस समास में पहला पद अव्यय हो । उदहारण -घरोघर - हर घर ।
★ द्विगु समास - जिस समास में पहला पद संख्यावाची हो ।
उदहारण - त्रिलोचन - तीन आखों का समाहार।
★ बहुव्रीहि समास -जहाँ कोई अन्य पद प्रधान हो। उदहारण - दामोदर - चोड़ा उदर है जिसका (गणेश) ।
★ द्वंद्व समास -जिस समास में दोनों ही पद प्रधान हो । उदहारण - माता पिता ।
2) प्रति यक्ष (अव्ययीभाव)
3) तीन भुजाए है जिसकी (विष्णु)
समास - दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से जब एक नया शब्द बनता है , उसे समास कहते है ।
समास के भेद -
★ तत्पुरुष समास - जिस समास में पहला पद प्रधान हो ।
उदहारण - रसोईघर - रसोई के लिए घर ।
★ कर्मधारय समास - जिस समास में उपमेय उपमान या विशेषण विशेष्य में तुलना की जाए ।
उदहारण - चंद्रमुखी - चंद्र के समान मुख ।
★ अव्ययीभाव समास - जिस समास में पहला पद अव्यय हो । उदहारण -घरोघर - हर घर ।
★ द्विगु समास - जिस समास में पहला पद संख्यावाची हो ।
उदहारण - त्रिलोचन - तीन आखों का समाहार।
★ बहुव्रीहि समास -जहाँ कोई अन्य पद प्रधान हो। उदहारण - दामोदर - चोड़ा उदर है जिसका (गणेश) ।
★ द्वंद्व समास -जिस समास में दोनों ही पद प्रधान हो । उदहारण - माता पिता ।
Similar questions