Hindi, asked by vikram1745, 1 year ago

\mathbb{QUESTION\::-}


\bold{WHAT \:IS \:THE\: FORMAT}
\bold{OF \:HINDI\: ANOPCHARIK}
\bold{PATTAR}

Answers

Answered by Anonymous
5

Hello friend ,

अनौपचारिक पत्र यह मुख्य रूप से घरेलू पत्र होते हैं अर्थात माता-पिता भाई-बहन सगे संबंधी मित्र इत्यादि को यह पत्र लिखे जाते हैं

इन्हें व्यक्तिगत या निजी पत्र भी कहा जाता है

इस प्रकार के पत्रों में कुशल क्षेम के साथ पत्र लेखक की निजी भावनाओं का भी सा मिश्रण होता है इसमें आयु एवं रिश्तो के आधार पर अभिवादन संबोधन औपचारिकता शिष्टाचार इत्यादि निभाया जाता है

इन पत्रों को लिखते समय लेखक की भाषा शैली सामान्य सरल एवं सहज होनी चाहिए

मैं एक फॉर्मेट दे रहा हूं जिसे देख कर आप समझ सकते हैं

परीक्षा में सफलता पर छोटे भाई को पत्र

सी आई 144 , शांतिकुंज ,

करोल बाग , नई दिल्ली |

दिनांक 15 जनवरी 2011

प्रिय सुबोध

चिरंजीवी रहो |

तुम्हारा परीक्षा फल देखकर हार्दिक प्रसन्नता हुई | शाबाश ! परिश्रम करते चलो , इसी प्रकार सफलता मिलती रहेगी | छुट्टियों में घर आते समय मां के लिए चमड़े की एक अची लेते आना , जो लगभग 2 फुट लंबी हो चाचा जी से कहना वह दो चार दुकानें देख कर बढ़िया सी अटैची खरीद वा देंगे |

यहां सब लोग आनंद से हैं और तुम्हें बहुत याद करते हैं |

तुम्हारा बड़ा भाई ,

विकास गर्ग

धन्यवाद

Hope it's help u .

Similar questions