Hindi, asked by malajurerohan, 5 months ago

दो असमानों में कभी तुलना नही हो सकती। जैसे मित्रता सम्मान स्तर के लोगों में होती है, उसी प्रकार तुलाना
अमेरिका के जीवन स्तर से करते हैं तो वास्तव में उसके साथ अन्याय करते है। जैसे पहलवानी में समान बजन के
पहलवानों की कुश्ती होती है। क्रिकेट में जूनियर ,सीनियर , महिला पुरुष क्रिकेट के अलग अलग मुकाबले होते
हैं, उसी प्रकार जीवन के हर क्षेत्र में समानों की तुलना होनी चाहिए। दडे लोगों का स्वार्थ का यह हो सकता है कि
स्वयं को विश का सर्वोच्च व्यक्ति सिद्ध करने के लिए सारे संसार को ललकारे त्या विद्यममानता का नाम देकर
छोटों को प्रतियोगिता में घसीटें हराएँ तथा विजय सुख लूटें। किंतु ऐसे मुकाबले अन्यायपूर्ण हैं, अभिप्रायपूर्ण हैं,
छलपूर्ण हैं | समान स्तर के लोगों में समानता होनी चाहिए, न कि विधर्मा में
१. क्रिकेट में किन-किन के अलग-अलग मुकाबले होते है ?
२ बड़े लोगों का क्या-क्या स्वार्थ होता है?
३. असमान लोगों किया हुआ मुकाबला कैसा होता है ?
४ गद्यांश का उचित शीर्षक क्या हो सकता है?
कौनसी बातें समान लोगों में होनी चाहिए?​

Answers

Answered by dhanshrilahoti221120
3

Answer:

1)

महिला पुरुष क्रिकेट के अलग अलग मुकाबले होते

2)

दडे लोगों का स्वार्थ का यह हो सकता है कि

स्वयं को विश का सर्वोच्च व्यक्ति सिद्ध करने के लिए सारे संसार को ललकारे त्या विद्यममानता का नाम देकर

छोटों को प्रतियोगिता में घसीटें हराएँ तथा विजय सुख लूटें.

3)

दो असमानों में कभी तुलना नही हो सकती। जैसे मित्रता सम्मान स्तर के लोगों में होती है

4)

Similar questions