Hindi, asked by kumarjai24, 9 months ago

• देबू की माँ को देखकर लेखक की क्या प्रतिक्रिया हुई ? ncert vasnt chapter 2

Answers

Answered by akanshaagrwal23
4

Explanation:

Page No 10:

Question 1:

लेखक को अपनी दादी माँ की याद के साथ-साथ बचपन की और किन-किन बातों की याद आ जाती है?

Answer:

लेखक को अपनी दादी माँ की याद के साथ-साथ मित्रों की याद आती है, किशन भैया की शादी, गाँव की बारिश में भीगना, ज्वर का आना, दादी माँ की सेवा तथा रामी चाची की घटना भी याद आती है।

Question 2:

दादा की मृत्यु के बाद लेखक के घर की आर्थिक स्थिति खराब क्यों हो गई थी?

Answer:

दादा की मृत्यु के बाद लेखक के घर की आर्थिक स्थिति इसलिए खराब हो गई क्योंकि उनके श्राद्ध में लेखक के पिताजी ने अतुल संपत्ति व्यय की और पहले का उधार लिया रूपया कोई नहीं दे रहा था।

Question 3:

दादी माँ के स्वभाव का कौन सा पक्ष आपको सबसे अच्छा लगता है और क्यों?

Answer:

दादी माँ का स्वभाव दयालु है। उनके स्वभाव का यही पक्ष सबसे अच्छा लगता है। दादी माँ अपने घर के सदस्य से लेकर गरीबों तक की मदद करने से पीछे नहीं हटती हैं।

जैसे – (i) रामी चाची के उधार न चुकाने पर भी दादी माँ उनकी बेटी की शादी में आर्थिक सहायता करती हैं।

(ii) घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण दादी माँ ने दादा जी द्वारा पहनाया गया कंगन अपने बच्चों को दे दिया।

Question 1:

आपने इस कहानी में महीनों के नाम पढ़े, जैसे-क्वार, आषाढ़, माघ। इन महीनों में मौसम कैसा रहता है, लिखिए।

Answer:

महीनों के नाम

मौसम

(i) क्वार गरमी का अंत, इस समय हल्की-हल्की ठंड होती है तथा आसमान साफ़ रहता है।

(ii) आषाढ़ वर्षा का मौसम होता है, वर्षा न होने से गरमी भी होती है।

(iii) माघ इस महीने काफी सर्दी होती है।

Page No 11:

Question 1:

नीचे दी गई पंक्तियों पर ध्यान दीजिए-

ज़रा-सी कठिनाई पड़तेअनमना-सा हो जाता हैसन-से सफ़ेद

• समानता का बोध कराने के लिए सा, सी, से का प्रयोग किया जाता है। ऐसे पाँच और शब्द लिखिए और उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए।

Answer:

समानता का बोध कराने वाले शब्द-

(i) नीला–सा – आसमान नीला–सा हो गया है।

(ii) सुन्दर–सा – इस बच्चें का चेहरा कितना सुन्दर–सा है

(iii) गोल–सा – आज चंद्रमा बिल्कुल गोल–सा है।

(iv) लम्बा–सा – यह लंबा–सा आदमी इधर ही आ रहा है।

(v) छोटी–सी – वहाँ छोटी−सी लड़की खेल रही थी।

(vi) सरिस – पीपर पात सरिस मन डोला।

(vii) ज्यों – बोली ऐसी उसकी ज्यों कोयल की कूंक।

(viii) जैसा – यह कपड़ा दूध जैसा सफ़ेद है।

for more follow me and ask question again

Similar questions