दो बिन्दु आवेश A और B जिन पर क्रमश: +Q और -Q आवेश हैं, एक दूसरे से कुछ दूरी पर स्थित हैं और इनके बीच लगने वाला बल F है। यदि A का 25% आवेश B को स्थानान्तरित कर दिया जाए, तो आवेशों के बीच बल हो जाएगा :
(1) F
(2) 9F/16
(3) 16F/9
(4) 4F/3
Answers
Answered by
0
A और B के बीच बल 9F/16 हो जाएगा|
अतः विकल्प (2) सही है|
Explanation:
हम जानते हैं कि दो बिंदु आवेश Q, जो r दूरी पर हैं, पर लगने वाला बल
जहाँ k एक नियतांक है
यदि A का 25% आवेश B को स्थानान्तरित कर दिया जाए तो
A पर आवेश = Q - 0.25Q = 0.75Q
B पर आवेश = -Q + 0.25Q = -0.75Q (∵ B पर ऋणात्मक आवेश है'और उसपर A का धनात्मक आवेश स्थानान्तरित किया जा रहा है)
अतः आवेशों के बीच नया बल
अतः विकल्प (2) सही है|
और जानिये:
प्र. किसी बिंदु आवेश के कारण उस बिंदु को केंद्र मानकर खींचे गए 10.0\,cmत्रिज्या के गोलीय गाउसीय पृष्ठ पर वैद्युत फ्लक्स -1.0\times10^3 \dfrac{Nm^2}{C} (a) यदि गाउसीय पृष्ठ की त्रिज्या दो गुनी कर दी जाए तो पृष्ठ से कितना फ्लक्स गुजरेगा? (b) बिंदु आवेश का मान क्या है?
यहाँ जानिये: https://brainly.in/question/8360715
Similar questions