Hindi, asked by vijaysharma123411, 16 hours ago

दो भिन्न-भिन्न व्यंजनों के परस्पर मेल को व्यंजन कहते हैं। (A) द्वित्व (B) अल्पप्राण (C) संयुक्त (D) इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by bhatiamona
0

दो भिन्न-भिन्न व्यंजनों के परस्पर मेल को व्यंजन कहते हैं। (A) द्वित्व (B) अल्पप्राण (C) संयुक्त (D) इनमें से कोई नहीं​

इसका सही जवाब है :

(C) संयुक्त

स्पष्टीकरण :

दो भिन्न-भिन्न व्यंजनों के परस्पर मेल को संयुक्त व्यंजन कहते है।

संयुक्त अक्षर वाले शब्दों को स्वतंत्र वर्ण नहीं माना जाता है , क्योंकि संयुक्त अक्षर की रचना दो या दो अधिक व्यंजनों के मेल से है बनता है | इसलिए इन्हें संयुक्त अक्षर कहते है |

जैसे- क्ष, त्र, ज्ञ, श्र

संयुक्त व्यंजन की हिंदी वर्णमाला में कुल संख्या 4 है जो की निम्नलिखित हैं।

क्ष - क् + ष + अ = क्ष

त्र - त् + र् + अ = त्र

ज्ञ - ज् + ञ + अ = ज्ञ

श्र - श् + र् + अ = श्र

क्ष - मोक्ष

त्र - त्रिशूल

ज्ञ - ज्ञानी

श्र - विश्राम

Similar questions