दो चरों वाले निम्नलिखित रैखिक समीकरणों में से प्रत्येक का आलेख खींचिए:
(i)
(ii)
(iii)
(iv)
Answers
हल :
सारणी और आलेख नीचे चित्र में प्रदर्शित किए गए हैं।
(i) दिया है : x + y = 4
आलेख को बनाने के लिए हमें कम से कम समीकरण के दो हलों की आवश्यकता होती है।
समीकरण को हम इस प्रकार लिख सकते हैं
y = 4 - x ………..(1)
समीकरण (1) में x = 0 रखने पर y = 4 प्राप्त होता है।
y = 4 - x
y = 4 - 0
y = 4
समीकरण (1) में x = 4 रखने पर y = 0 प्राप्त होता है।
अतः सारणी से दोनों बिंदुओं A(0,4), B(4,0) को अंकित करके आलेख खींचते हैं तथा उन्हें एक रेखा द्वारा मिलाते हैं।
(ii) दिया है : x - y = 2
आलेख को बनाने के लिए हमें कम से कम समीकरण के दो हलों की आवश्यकता होती है।
समीकरण को हम इस प्रकार लिख सकते हैं :
-y = 2 - x
y = x - 2 ………….(2)
समीकरण (2) में x = 0 रखने पर y = -2 प्राप्त होता है।
समीकरण (2) में x = 2 रखने पर y = 0 प्राप्त होता है।
अतः सारणी से दोनों बिंदुओं A(0,-2), B(2,0) को अंकित करके आलेख खींचते हैं तथा उन्हें एक रेखा द्वारा मिलाते हैं।
iii) दिया है : y = 3x ………..(3)
आलेख को बनाने के लिए हमें कम से कम समीकरण के दो हलों की आवश्यकता होती है।
समीकरण (3) में x = 0 रखने पर y = 0 प्राप्त होता है।
समीकरण (3) में x = 1 रखने पर y = 3 प्राप्त होता है।
अतः सारणी से दोनों बिंदुओं A(0,0), B(1,3) को अंकित करके आलेख खींचते हैं तथा उन्हें एक रेखा द्वारा मिलाते हैं।
(iv) दिया है : 3 = 2x + y …………(4)
आलेख को बनाने के लिए हमें कम से कम समीकरण के दो हलों की आवश्यकता होती है।
समीकरण को हम इस प्रकार लिख सकते हैं :
2x + y - 3 = 0
y = (-2x + 3)
समीकरण (3) में x = 0 रखने पर y = 3 प्राप्त होता है।
समीकरण (3) में x = 1 रखने पर y = 1 प्राप्त होता है।
अतः सारणी से दोनों बिंदुओं A(0,3), B(1,1) को अंकित करके आलेख खींचते हैं तथा उन्हें एक रेखा द्वारा मिलाते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
k का मान ज्ञात कीजिए जबकि समीकरण का एक हल हो।
https://brainly.in/question/10247785
बताइए कि निम्नलिखित हलों में कौन-कौन समीकरण के हल हैं और कौन-कौन हल नहीं हैं : (i) (0, 2) (ii) (2, 0) (iii) (4, 0) (iv) (v) (1, 1)
https://brainly.in/question/10168309