Accountancy, asked by vivek995980, 1 month ago

दंड चित्र क्या होते हैं उनके प्रकारों का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by asajaysingh12890
26

Answer:

दण्ड आरेख अथवा बार चार्ट (अंग्रेज़ी: Bar chart) या बार डायग्राम यह एक प्रमुख एकविम आरेख है। इसके द्वारा एकल अथवा सामूहिक सांख्यिकीय आँकड़ो के मानों को आयताकार दण्डों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, जहाँ प्रत्येक दण्ड की लंबाई उसके द्वारा प्रदर्शित किये जा रहे मान के अनुपात में रखी जाती है।

दण्ड चित्रों के दो प्रकारों का नामोल्लेख-:

(1) सरल दण्ड चित्र- ये दो प्रकार के होते हैं –

(i) उदग्र दण्ड चित्र, (ii) क्षैतिज दण्डचित्र। (2) बहु दण्ड चित्र।

Similar questions