Hindi, asked by vaibhavidevda, 8 months ago

दिए चित्र का वर्णन अपने शब्दों में करो-

Attachments:

Answers

Answered by MrBrainlyBrilliant
3

चित्र वर्णन :-

प्रस्तुत चित्र में स्वच्छता अभियान को दर्शाया गया है। देखने से ज्ञात होता है कि यह किसी गाँव का चित्र है । इस चित्र में किसी सड़क को दर्शाया गया है जिसपे तीन लड़के साफ-सफाई करते हुए नज़र आ रहे हैं। चित्र की दायीं ओर एक छोटा लड़का गुलाबी कमीज़ एवं नीली पतलून पहने हुए एक कचरे की पेटी उठाये हुए है और मंद गति से आगे बढ़ रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि वह लड़का सभी कचरों को एकत्रित करता हुआ आगे बढ़ रहा है। लड़के की दायीं ओर एक हरा-भरा बड़ा पेड़ है जसकी शाखाएं सड़क के ऊपर से गुजर रही है । बीच वाले लड़के ने एक धारदार कमीज़ और नीली पतलून पहने हुए है। लड़के के हाथ मे एक कुल्हाड़ी है जिसकी सहायता से वह कचरे के ढेर को एकत्रित कर रहा है एवं कचरे की गाड़ी में डाल रहा है। चित्र की बायीं ओर एक लड़का है जिसने संतरे रंग की कामीज़ एवम आसमानी रंग की पतलून पहनी हुई है । उस लड़के के हाथ मे भी एक कुल्हाड़ी है जिसकी सहायता से वह जमीन पे पड़े कचरे के ढेर को इकत्रित कर रहा है एवम सफाई अभियान में अपना सहयोग दे रहा है। तीनो लड़कों ने सुरक्षा की नजरिये से ऊंची बूट भी पहन रखी है । चित्र में सड़क की बायीं ओर एक गुलाबी रंग का दो मंझिल का घर है जिसके दोनो मंझिलों पर एक-एक खिड़की है। घर के बगल में एक हरा-भरा पेड़ है । पेड़ के ठीक पीछे एक झोपड़ी है जिसमे दो खिड़कियां और एक दरवाजा है । झोपड़ी के पीछे एक और झोपड़ी है तथा दोनो झोपड़ियों के बीच मे एक केले का हरा-भरा पेड़ है । झोपड़ियों के ऊपर से पंछियों का एक समूह कतार बनाये हुए उड़ रहा है । दूर देखने पर प्रतीत होता है कि जैसे कोई खेत हो और उसमें पंछियों को भगाने के लिए कुछ पुतले भी खड़े हैं।

Similar questions