दिए गए अनुच्छेद में सही स्थान पर विरामचिह्न लगाएँ। Put punctuation marks. हमारा परिवार एक संयुक्त परिवार है इस बड़े से घर में दादा दादी ताई ताऊ चाचा चाची माँ पिता जी और हम छह भाई बहन मिल जुलकर रहते हैं इलाहाबाद से जब बुआ जी अपनी दोनों बेटियों के साथ आती हैं तो समझो घर में धमाल ही हो जाता है आप यह न समझें कि यह घर एक आदर्श घर है बिलकुल फ़िल्मों जैसा यहाँ प्रत्येक व्यक्ति की अपनी रुचि है अपने अपने अलग विचार हैं अपना अलग व्यक्तित्व है हर शाम किसी न किसी सामाजिक या राजनैतिक मुद्दे पर गरमागरम बहस छिड़ जाती है तो यह घर एक ऐसा अखाड़ा बन जाता है जहाँ शारीरिक नहीं मानसिक कुश्ती के दाँवपेंच होते हैं कुछ विशेष मुद्दों को रविवार के लिए सुरक्षित रख दिया जाता है अरे कैसा घर है तुम्हारा यह कौन सी संसद है एक दिन राधा ने पूछ लिया राधा मेरी सखी है जो उस दिन के बाद हमारी इसी संसद की सदस्या बन गई
Answers
Answered by
0
Answer:
nise photo hai
Explanation:
or please mark me brain list
Similar questions