Hindi, asked by pushpaacu62, 6 months ago

दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
'25 फरवरी, 1998 को 'पृथ्वी' मिसाइल के सफल परीक्षण ने हमें आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में
स्थापित कर दिया। अब बात भी तकनीकी रूप से 'पृथ्वी' से आगे बढ़ने की, एक विकसित
मिसाइल बनाने की। इस प्रकार 'अग्नि' का निर्माण हुआ। बाधाएँ आ जाने के कारण इसके
प्रक्षेपण को दो बार रद्द करना पड़ा। अंततः प्रक्षेपण 22 मई, 1989 को निर्धारित किया गया।
सबके दिमाग में एक ही सवाल घूम रहा था- क्या कल होने वाले (अग्नि) प्रक्षेपण में हम
कामयाब हो पाएँगे?
a) भारत आत्मनिर्भर राष्ट्र कब बना?
b) प्रक्षेपण को क्यों रद्द करना पड़ा?
c) प्रक्षेपण कब हुआ?
d) सबके दिमाग मे क्या सवाल था?
e) "विकसित और निर्धारित' शब्दों में प्रयुक्त प्रत्यय बताइए।​

Answers

Answered by botanyji7564
1

Answer

a) फरवरी 1998 को

b) बाधा आने के कारण

c)22 मई 1989 को

d) सवाल था कि क्या कल होने वाले प्रेक्षेपन में हम कामयाब हो पायगे?

e) वि और निर प्रत्यय हैं

Similar questions