Hindi, asked by NadeemTravis, 8 months ago

दिए गए गद्यांश / वीडियो को ध्यान पूर्वक पढ़कर/सुनकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर विकल्पों से चुनिए - आधुनिक काल में हिंदी ने सार्वदेशिक रूप ग्रहण कर लिया । इसी गुण के कारण आधुनिक काल में बंगाल के केशवचंद सेन ,सुभाषचंद्र बोस महाराष्ट्र के लोकमान्य तिलक , गुजरात के स्वामी दयानंद , महात्मा गांधी ने इसको अपनाया और राष्ट्रभाषा के लिए उपयुक्त माना ।इस भाषा के माध्यम से ही स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की जनता में राष्ट्रीय चेतना जगाई । स्वतंत्रता से पहले हिंदी सही अर्थों में देश की राष्ट्रभाषा थी ,क्योंकि देश के नागरिको को भावात्मक एकता में बाँधने वाली भाषा , राष्ट्र्भाषा ही है । उस भाषा के कारण ही आम जनता में एकता आती है और जन - जन संगठित होता है । स्वतंत्रता आंदोलन की मुख्यभाषा हिंदी ही रही ।इस प्रकार यह मध्य काल से ही अखिल भरतीय संपर्क भाषा के रूप में विकसित होकर प्रतिष्ठित हो गई । हिंदी बोलने वालॊं और समझने वालों की दृष्टि से यह विश्व की भाषाओं में तीसरे स्थान पर आती है । चीनी, अंग्रेज़ी के बाद हिंदी सही अर्थों में विश्व की भाषाओं में सेतु का काम कर रही है और धीरे - धीरे वह उसी भूमिका का निर्वाह करेगी जो इस समय अंग्रेज़ी भाषा कर रही है । अब हिंदी का प्रयोग भारत की संपर्क भाषा के रूप में बढ़ता जा रहा है

Answers

Answered by Chillin
1

Answer:

This is soo long..

i can't answer it

Similar questions