Hindi, asked by aasthanayak728, 3 months ago

दिए गए संकेत बिंदु के आधार पर 100 से 200 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए समय का सदुपयोग संकेत बिंदु एक बीता समय लौटकर नहीं आता दूसरा एक-एक क्षण का उपयोग सफलता की कुंजी तीसरा समय का सदुपयोग करने वाले कुछ सफल लोग​

Answers

Answered by missbeautyqueenkhan
1

Explanation:

मनुष्य को समय का सदैव सदुपयोग करना चाहिए, समय व्यर्थ में व्यतीत करना मूर्खता है। हमारे जीवन में कल क्या होगा यह कोई नहीं जानता अतः भविष्य के ऊपर कोई भी कार्य हमें नहीं छोड़ना चाहिए। समय के साथ जो चलता है वही कामयाब होता है। उसे जीवन में कभी पछतावा नहीं होता क्यूंकी वो सब कुछ हासिल कर लेता है।

Similar questions