॥ दिए गए साकेत बिंदु के आधार पर 8० से 100 शब्दो मे अनुच्छेद लिखिए ?
# कामकाजी नारी के समस्त चुनौतियाँ मैं
1)आत्मानिभरि महिलाओ कि स्थिति
2) घर और नौकरी के बीच भानजस्य स्थापित करना
3) सामाजिक मानसिकता का पुख
4) सूरक्षा तथा समाधान
Answers
Answer:
}Answer
☆.The natural environment encompasses all living and non-living things occurring naturally, meaning in this case not artificial. The term is most often applied to the Earth or some parts of Earth.
\huge\colorbox{orange}{çhű࿐ ❤}
A
˜
§h
u
˝
࿐ ❤
Answer:
कामकाजी महिलाओं को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ता है- घरेलू एवं बाह्य। अर्थात् उन्हें अपने घर-परिवार, रिश्ते-नाते के साथ-साथ ऑफिस सबको ठीक से चलाना पड़ता है और इन सबमें प्रमुख है दोनों के बीच संतुलन, क्योंकि किसी एक पक्ष को गलती से भी इग्नोर करने पर जीवन की गाड़ी डगमगाने लगती है।
आजादी के बाद नारी शिक्षा की स्थिति में सुधार के कारण उच्च मध्यवर्गीय के साथ-साथ आम शहरी मध्यवर्गीय परिवारों की नारियाँ भी शिक्षित हुई और उन्होंने अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश की।
ऑफिस में ‘सेक्सुअल हरासमेंट’ का डर।
अपने सहकर्मी से पर्याप्त सम्मान नहीं मिल पाना।
महत्त्वपूर्ण भूमिका न दिये जाना।
प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष तौर पर मजाक बनाना।
लेकिन तब की स्थिति अलग थी, क्योंकि तब महिलाएँ घर में ही काम करती थीं। लेकिन अब जबकि वे बाहर निकलकर काम करने लगी हैं, तब भी उनसे घर के सारे काम करने की उम्मीद की जाती है। एक कामकाजी महिला को कामकाजी पुरुषों से दुगना काम करना पड़ता है।
समाधान
घरेलू कार्यों में पुरुषों को महिलाओं के साथ बराबरी से काम में हाथ बँटाना चाहिये।
संगठित क्षेत्रें में तो ‘मातृत्व लाभ’ अब अनिवार्य हो गया है परंतु असंगठित क्षेत्र में भी ऐसी कुछ व्यवस्था हो या फिर सरकार की ओर से कुछ वित्तीय सुरक्षा दी जाए।