दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर किसी एक विषय पर ८0 से १00 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए |
१. विदयाधन 8 सर्वश्रेष्ठ धन
संकेत बिंदु । तात्पर्य , सच्चा साथी
विशेषताएँ
No rubbish answer or else i will report
Answers
Answered by
3
दिए संकेत बिंदुओं के आधार पर अनुच्छेद...
विद्या धन, सर्वश्रेष्ठ धन
अनुच्छेद : विद्या धन ही सर्वश्रेष्ठ धन...
विद्या धन ही सर्वश्रेष्ठ धन होता है, इस बात में कोई संदेह नहीं है। विद्याधन एक ऐसा धन है जिसे ना तो चोरी किया जा सकता और ना ही इसे किसी से छीना जा सकता है। यह धन ऐसा है कि इसको जितना खर्च करते हैं, यह उतना ही बढ़ता जाता है। इसलिए विद्या धन ही सर्वश्रेष्ठ धन है।
विद्या धन के अतिरिक्त कोई भी धन सुरक्षित नहीं होता और एक बार वह धन प्राप्त कर लेने के बाद व्यक्ति को हमेशा उसकी सुरक्षा की चिंता सताती रहती है। उसका धन खर्च होने के बाद कम होता जाता है। लेकिन विद्याधन के विषय में ऐसा नही है, क्योंकि न तो व्यक्ति को उसकी सुरक्षा की चिंता होती है और न ही खर्च होने की। इसलिये विद्याधन ही सर्वश्रेष्ठ धन है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions