Hindi, asked by gangsterd957, 5 months ago

दिए गए संकेतों के आधार पर 100-120 शब्दों में कहानी लिखिए- (5अंक)

वन में शेर ---------------दु:खी पशुओं की शेर से प्रार्थना ----------------प्रतिदिन एक पशु शेर के पास ---------------खरगोश की बारी ------------शेर प्रतीक्षा में------------- खरगोश देरी से पहुँचा----------------शेर का क्रोधित होना -------------खरगोश ने दूसरे शेर की बात बताई -------------शेर का कुएँ की तरफ़ आना ------------------अपनी परछाई को अन्य शेर समझना​

Answers

Answered by nivedita5299
6

किसी वन में एक शेर रहता था । वह प्रतिदिन वन के अन्य पशुओं को मार कर खा जाता था । इसलिए वन के सभी पशु बहुत दुखी रहते थे । एक दिन सब दुःखी पशुओं ने मिल कर शेर से प्रार्थना की कि वह ऐसा न करे । शेर ने पशुओं की बात सुनी और कहा कि यदि वह शिकार नही करेगा तो भूखा मर जाएगा।तब एक समझदार भालू ने उपाय बताया कि सब पशुओं का एक साथ मर जाने से अच्छा है कि बारी बारी से मरें।अतः तय हुआ कि प्रतिदिन एक पशु शेर के पास जाएगा ।एक दिन एक खरगोश की बारी आई। खरगोश ने अपनी जान बचाने का एक उपाय सोचा।वह शेर के पास बहुत देर से पहुँचा।भूख के कारण शेर बहुत क्रोधित था। खरगोश के पहुचते ही शेर ने देरी का कारण पूछा तो उसने बताया कि रास्ते मे उसे एक दूसरा शेर मिल गया था ।वह बहुत मुश्किल से अपनी जान बच कर आया है।शेर को और गुस्सा आ गया ।तब खरगोश शेर को एक कुएं के पास ले गया और शेर ने कुएं में अपनी ही परछाई देख कर उसे दूसरा सहित समझ लिया और छलांग लगा दी ।

Similar questions