Hindi, asked by seema783, 10 months ago

दिए गए संकेत को ध्यान से पढ़िए तथा अपनी कल्पना के आधार पर कहानी लिखिए-
बारिश हो रही थी। मैं बारिश का मज़ा लेते हुए जा रहा था। तभी सामने भीड़ देखी। मैं रुक गया। मैंने देखा-​



answer fast it's urgent

Answers

Answered by ssomi2377
11

Explanation:

मैंने वहां पर देखा कि एक आदमी का एक्सीडेंट हो गया था इस वजह से क्योंकि वह मोटरसाइकिल चलाते हुए फोन पर बातें कर रहा था जिस जिस कारण उसका सारा ध्यान फोन पर था मोटरसाइकिल चलाने में हैं उन सभी को यही कहेंगे कि जब भी आप कोई भी साधन चला रहे हो तो फोन या किसी और चीज पर बात जब कोई और चीज का उपयोग ना करें वरना आपका भी इस तरह एक्सीडेंट हो जाएगा धन्यवाद

Answered by jasmeetsantnagar
1

कल बारिश हो रही थी। मैं अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। तभी मैंने सामने लोगों की भीड़ को देखा। मैंने एक आदमी से पूछा तो उसने बताया कि एक बिजली का खम्बां गिर गया है। जिस कि वजह से सारे घरों कि बिजली चली गयी है। सारी तरफ़ हड़बड़ी मची हुई थी। क्योंकि अंधेरा भी हो रहा था और बारिश भी हो रही थी। थोड़ी देर बाद थोड़े आदमी आए और बिजली का खम्बां ठीक करके चले गए। और सभी अपने अपने घरों में चले गए।

Similar questions