Hindi, asked by ajay3031, 11 months ago

४. दिए गए शब्दों के लययुक्त शब्द लिखिए।
ढोल-
चंद।
अंजन

तोता

Answers

Answered by shishir303
0

दिए गए शब्दों के लययुक्त शब्द इस प्रकार होंगे...

ढोल : खोल

चंद : मंद

अंजन : मंजन

तोता : सोता

व्याख्या :

लय शब्द उन शब्दों को कहते हैं. जिन शब्दों का अंतिम वर्ण या अंतिम दो वर्ण समान स्वर का उच्चारण करते हैं। इन शब्दों के आखिरी वर्णों की ध्वनि समान होती है, जिससे यह लय युक्त शब्द बन जाते हैं। ऐसे शब्द अधिकतर कविताओं और गीतों में प्रयुक्त किए जाते हैं, जिससे गीतों में कविताओं में तारतम्यता बनी रहे।

Similar questions