Hindi, asked by dhruv6791, 1 year ago

दिए गए शब्दों पर आधारित मुहावरे लिखें और इन्हें अपने शब्दों में प्रयोग करें:-<br />जैसे:- साँप - आस्तीन का साँप<br />वाक्य में प्रयोग<br />शब्द<br />मुहावरा<br />बिल्ली<br />कुता<br />ऊँट<br />बन्दर<br />चूहे<br />कीड़ा<br />बैल​

Answers

Answered by tushargupta0691
0

Answer:

मुहावरा एक वाक्यांश या अभिव्यक्ति है जो आम तौर पर वाक्यांश से जुड़ा एक लाक्षणिक, गैर-शाब्दिक अर्थ प्रस्तुत करता है; लेकिन कुछ वाक्यांश वाक्यांश के शाब्दिक अर्थ को बनाए रखते हुए लाक्षणिक मुहावरे बन जाते हैं। सूत्रीय भाषा के रूप में वर्गीकृत, एक मुहावरे का लाक्षणिक अर्थ शाब्दिक अर्थ से अलग होता है।

Explanation:

  • साँप - आस्तीन का साँप- मेरे पिता का दोस्त रमेश आस्तीन का साँप है।
  • बिल्ली- खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे - जब महेश बिना वजह से लोगो के साथ झगडा करने ‌‌‌लगा तो लोग समझ गए की आज जरूर इसे ऑफिस मे डाट ‌‌‌पडी है तभी यह यहा खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे ‌‌‌कर रहा है ।
  • कुता- धोबी का कुत्ता घर का न घाट का- तुम तो बिल्कुल धोबी के कुत्ते के समान हो जो न तो घर का न घाट का होता है ।
  • ऊँट- ऊँट के मुँह में जीरा - वह पालतू जानवरों से बहुत प्यार करता है लेकिन कुत्ते से डरता है। ऐसे में तो ऐसे में ही कहा जाता है ऊंट के मुंह में जीरा होना।
  • बन्दर- बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद- आप कभी पार्क नहीं गए हैं और आप पहले से ही इसके बारे में शिकायत कर रहे हैं। यह तो वही बात हो गई बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद ।
  • चूहे- चूहे का बच्चा बिल खोदता है -रिशा ने पार्लर खोला है और उनकी बेटी ब्यूटीशियन है। सच है चूहे का बच्चा बिल खोदता है।
  • कीड़ा-किताब का कीड़ा -  रमेश किताब का कीड़ा है।
  • बैल​- कोल्हू का बैल मुहावरे - बबलू  कोल्हू का बैल  है।

इस प्रकार यह उत्तर है।

#SPJ3

Similar questions