दिए गए वाक्यों के लिए एक शब्द दीजिए :- (a) वाष्पन द्वारा नमक को उसके विलयन से पुनः प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कोई अन्य तकनीक का नाम बताइए। (b) वह तकनीक जिसके द्वारा पारा तथा जल का पृथक करण किया जा सकता है। । । (c) वह तकनीक जिसके द्वारा जल तथा रेत का पृथक्करण किया जा सकता है। । (d) वह तकनीक जिसके द्वारा क्रीम को दूध से पृथक किया जा सकता है। से निम्नलिखित से संबंधित प्रक्रम का नाम दीजिए :- (a) शुष्क बर्फ को सामान्य तापमान तथा एक वायुमंडलीय दाब पर रखा जाता है। (b) एक गिलास में रखे जल की सतह पर स्याही की एक बूंद डालने पर वह जल के चारों ओर फैल जाती है। (c) एक बीकर में पोटैशियम परमैंगनेट का एक क्रिस्टल है, उसमें हिलाते करते हुए जल मिलाते हैं।
Answers
Answered by
1
Answer:
नमक को उसके विलयन से पुनः प्राप्त करने के लिए दूसरी तकनीक आसवन विधि है। ... वाष्पन के बाद जल संघनित होकर ग्राहक में एकत्रित हो जाता है तथा नमक फ्लास्क में रह जाता है। प्रश्न 11. समुद्री जल को समांगी तथा साथ ही विषमांगी मिश्रण के रूप में भी वर्गीकृत किया जा सकता है।
Similar questions