Hindi, asked by VRKewat, 6 months ago

दिए गए विकल्पों में से उचित विराम चिन्ह चुनकर लिखें ।
मुझे बहुत कुछ करना है क्या तुम मेरी मदद करोगें। (? |-)​

Answers

Answered by Anonymous
1

दिए गए विकल्पों में से उचित विराम चिह्न चुनकर निम्न प्रकार से लिखे गए हैं

" मुझे बहुत कुछ करना है क्या तुम मेरी मदद करोगे?"

• " ? " प्रश्नवाचक चिह्न है , जब कोई प्रश्न पूछा जाता है तब उस चिह्न का उपयोग किया जाता है।

• " । " यह चिह्न पूर्ण विराम का चिह्न है, जब कोई वाक्य पूर्ण होता है तब इस चिह्न का प्रयोग किया जाता है।

• " , " यह अल्पविराम का चिह्न है, जब दो वाक्य साथ हो तथा बात अधूरी हो तब अल्प विराम के चिह्न का उपयोग किया जाता है।

Similar questions