दिए गए विषय पर एक अनुच्छेद लिखिए ( केला )
Answers
Answer:
केला फल के रूप मई पहचाना जाता है और ये मेरा सबसे प्रिय फल है। में हर रोज केला खाता हूँ। इसका रंग हरा होता है, लेकिन जब यह पक जाता है तब इसका रंग पीला हो जाता है। केला वजन बढाने के काम आता है अगर इसका इस्तेमाल दूध के साथ किया जाये। केला विटामिन युक्त होता है। यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। यह विटामिन सी का अच्छा स्रोत है। केले में पोटाशियम होता है जो कि मांसपेशियों को बढ़ाने के लिए उपयोगी होता है।
पके हुए केले के बहुत गुण होते है जैसे कि यह स्वादिष्ट, शीतल, वीर्यवर्धक, शरीर के लिए पुष्टकारक, माँस को बढ़ाने वाला, भूख, प्यास को दूर करने वाला तथा नेत्र रोग और प्रमेह नाशक है। अगर आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज है तो यह हाई ब्लड प्रेश को कम करता है। केले में 75 से 80 प्रतिशत तक पानी होता है। बच्चे केले को बहुत पसंद करते है। यह एक मीठा फल है। यह मेरा प्रिय फल है। मैं केले को बहुत पसंद करता हूँ।
Explanation:
This is your answer . Please mark me as brainlist