Science, asked by vijaykhokhar60, 5 months ago

द- फादर कहाँ हिंदी और संस्कृत विभाग के अध्यक्ष बने ?
1- प्रयाग विश्वविद्यालय 2- सेंट जेवियर जेवियर्स कॉलेज
3- जिसैट संघ 4- इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by BadBabyGirl
1

Answer:

विदेशी विद्वानों के भारत से प्रभावित होने की लंबी परंपरा रही है, जिनमें कई चीनी, अरबी, फारसी और योरपीय यात्री शामिल हैं। ऐसे ही एक यात्री थे फादर कामिल बुल्के, जो भारत आए तो यहीं के हो गए और हिन्दी के लिए वह काम कर गए, जो शायद कोई हिन्दुस्तानी भी नहीं कर सकता था।

Explanation:

1.सेंट जे़वियर्स महाविधालय भारत के पश्चिम बंगाल राज्य कोलकाता में स्थित एक पारंपरिक स्वायत्त शैक्षणिक संस्थान हैा इस कॉलेज की स्थापना 1860 ई0 में जेसुइट्स सेंट द्वारा किया गया था इस कॉलेज का नाम जेसुइट संत एक फ्रांसिस जेवियर के नाम पर रखा गया जो 16 वीं शताब्दी में भारत भम्रर्ण के लिए आये थे। इस कॉलेज को 2006 में स्वयत्ता प्रदान के फलस्वरूप पश्चिम बंगाल का पहला स्वायत्त कॉलेज बन गया।इंडिया टुडे और नीलसन दोनों द्वारा सवेर्क्षण से यह कॉलेज भारत के टॉप तीन अंडरग्रेजुएट कॉलेजो में शामिल किया गया।

2. 35 varsh (35 years)

Similar questions