Math, asked by maahira17, 1 year ago

दी गई आकृति में RISK तथा CLUE दोनों समांतर चतुर्भुज हैं, \textit{x} का मान ज्ञात कीजिए।

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
7

Answer:

x का मान 50° है।

Step-by-step explanation:

यह दिया है कि RISK और CLUE दोनों समांतर चतुर्भुज है।

समांतर चतुर्भुज  RISK में,

∠RKS + ∠ISK = 180°

[क्योंकि समांतर चतुर्भुज के किन्हीं दो आसन्न कोणों का योग 180° होता है]

∴ 120° + ∠ISK = 180°

⇒  ∠ISK = 180° - 120°

⇒∠ISK = 60°

समांतर चतुर्भुज CLUE में भी ,

∠ULC = ∠CEU = 70°

[क्योंकि समांतर चतुर्भुज के सम्मुख कोण बराबर होते हैं]

∆OES में,

∠OES + ∠ESO + x = 180°  

60° + 70° + x = 180°

[त्रिभुज में सभी अंतः कोणों का योग 180° होता है]

130° + x = 180°

x = 180° - 130°

x = 50°

अतः x का मान 50° है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

बताइए कैसे यह आकृति एक समलंब है। इसकी कौन सी दो भुजाएँ समांतर हैं। (आकृति 3.32)

https://brainly.in/question/10764285

आकृति 3.33 में m\ \angleC ज्ञात कीजिए यदि \overline {AB} \parallel \overline{DC} है।

https://brainly.in/question/10764298

Attachments:
Similar questions