दी गई पहेली के प्रत्येक वर्ग में जीवों के श्वसन से संबंधित हिंदी वर्णक्षर अथवा संयुक्ताक्षर दिए गए हैं। इनको मिलाकर जीवों तथा उनके श्वसन अंगों से संबंधित शब्द बनाए जा सकते हैं। शब्द वर्गों के जाल में किसी भी दिशा में, ऊपर, नीचे अथवा विकर्ण में पाए जा सकते हैं। श्वसन तंत्र तथा जीवों के नाम खोजिए।
इन शब्दों के लिए संकेत नीचे दिए गए हैं।
1. कीटों की वायु नलियाँ
2. वक्ष-गुहा को घेरे हुए हड्डियों की संरचना
3. वक्ष-गुहा का पेशीय तल
4. पत्ती की सतह पर सूक्ष्म छिद्र
5. कीट के शरीर के पार्श्व भागों के छोटे छिद्र
6. मनुष्यों के श्वसन अंग
7. वे छिद्र जिनसे हम साँस भीतर लेते (अंतःश्वसन) करते हैं।
8. एक अवायवीय जीव
10. श्वासप्रणाल तंत्र बाला एक जीव
Answers
Answer:
1. कीटों की वायु नलियाँ → श्वास - प्रणाल
2. वक्ष-गुहा को घेरे हुए हड्डियों की संरचना → पिंजर
3. वक्ष-गुहा का पेशीय तल → डायाफ्राम
4. पत्ती की सतह पर सूक्ष्म छिद्र → रंध्र
5. कीट के शरीर के पार्श्व भागों के छोटे छिद्र → श्वास रंध्र
6. मनुष्यों के श्वसन अंग → फेफड़े
7. वे छिद्र जिनसे हम साँस भीतर लेते (अंतःश्वसन) करते हैं। → नासा द्वार
8. एक अवायवीय जीव → यीस्ट
10. श्वासप्रणाल तंत्र बाला एक जीव → तिलचट्टा
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (जीवों में श्वसन ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13231691#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
बताइए कि निम्नलिखित वक्तव्य 'सत्य' हैं अथवा 'असत्य'-
(क) अत्यधिक व्यायाम करते समय व्यक्ति की श्वसन दर धीमी हो जाती है।
(ख) तह प्रकाश संश्लेषण केवल दिन में, जबकि श्वसन केवल रात्रि में होता है।
(ग) मेंढक अपनी त्वचा के अतिरिक्त अपने फेफडों से भी श्वसन करते हें।
(घ) मछलियों में श्वसन के लिए फेफडे होते हैं।
(च) अंतःश्वसन के समय वक्ष-गुहा का आयतन बढ़ जाता है।
https://brainly.in/question/13234608#
कॉलम A में दिए गए शब्दों का कॉलम B के साथ मिलान कीजिए-
कॉलम A कॉलम B
(क) यीस्ट (i) केंचुआ
(ख) डायाफ्राम (मध्यपट) (ii) क््लोम
(ग) त्वचा (iii) ऐल्कोहॉल
(घ) पत्तियाँ (iv) वक्ष-गुहा
(च) मछली (v) राध्र
(छ) मेंढक (vi) फेफडे ओर त्वचा
(vii) श्वासप्रणाल (वातक)
https://brainly.in/question/13234577#
Answer:-
1. कीटों की वायु नलियाँ → श्वास - प्रणाल
2. वक्ष-गुहा को घेरे हुए हड्डियों की संरचना → पिंजर
3. वक्ष-गुहा का पेशीय तल → डायाफ्राम
4. पत्ती की सतह पर सूक्ष्म छिद्र → रंध्र
5. कीट के शरीर के पार्श्व भागों के छोटे छिद्र → श्वास रंध्र
6. मनुष्यों के श्वसन अंग → फेफड़े
7. वे छिद्र जिनसे हम साँस भीतर लेते (अंतःश्वसन) करते हैं। → नासा द्वार
8. एक अवायवीय जीव → यीस्ट
10. श्वासप्रणाल तंत्र बाला एक जीव → तिलचट्टा
Hope it's help You❤️