द ह ह (4) टिकट खिड़की कहाँ है ? स्वाध्याय 1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए : (1) साइंस सिटी गुजरात के किस शहर में स्थित है ? (2) साइंस सिटी के मुख्य कितने विभाग हैं ?
Answers
Answered by
1
सांइस सिटी, गुजरात सरकार का एक प्रोजेक्ट है जिसे आम जनता के बीच प्रशंसा और विज्ञान की बेहतर समझ पैदा करने के लिए स्थापित किया गया है। यह कुल 107 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। यह स्थल, सरखेज गांधीनगर के पास में ही स्थित है। यहां कई प्रकार की प्रदशर्नी भी लगाई जाती है, कई वर्चुअल रिएलिटी कार्नर और सीधा प्रसारण भी दिखाया जाता है ताकि जनता को इसके बारे में अच्छे से पता चल सकें। 3D मैक्स थियेटर, म्यूजिकल डासिंग फाउंटेन, एनर्जी पार्क यहां के प्रमुख आकर्षण है जो पर्यटकों को आसानी से आकर्षित कर लेते है।
Please mark me as Brainliest and said Thanks ❣️❣️❣️
Attachments:
Similar questions