Science, asked by kausthub6944, 11 months ago

‘द हिस्ट्री ऑफ हिन्दू केमिस्ट्री’ पुस्तक किसने लिखी ?

Answers

Answered by pintusingh41122
0

Answer:

सर प्रफुल्ल चंद्र रे

Explanation:

'द हिस्ट्री ऑफ हिंदू केमिस्ट्री' बीसवीं शताब्दी में प्रकाशित दुर्लभ, महत्वपूर्ण पुस्तकों में से एक है। इस पुस्तक के लेखक सर प्रफुल्ल चंद्र रे, जो पेशे से एक केमिस्ट थे, ने अपने ही अंदाज में रसशास्त्र के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया है। पुस्तक दो खंडों में है जो अंग्रेजी की है और इसने अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल की है। यह काम लोगों को विशेष रूप से जानने का कारण बन गया, पश्चिमी लोगों ने भारतीय रसायनशास्त्र के बारे में, जो तब तक अनजान थे।

Similar questions