Hindi, asked by tiwarigouri43, 8 months ago

दुकानदार और ड्राइवर के सामने अप्पू की क्या स्थिति है? वे दोनों उसको
देखकर पहले परेशान होते हैं, फिर हँसते हैं। कारण बताइए।​

Answers

Answered by ronansingh1976
57

answer

दुकानदार और ड्राइवर के सामने अप्पू की यह स्थिति थी कि वह कंचों के लिए कुछ भी कर सकता था पहले दुकानदार और ड्राइवर परेशान हुए क्योंकि वह कंचों के लिए किसी और चीज को नहीं देख रहा था वह सिर्फ कंधों पर ही ध्यान रख रहा था पर फिर वह हंसते क्योंकि उन्होंने अप्पू के मन की स्थिति समझ समझ ली वह कंचों को बहुत ही अनमोल अनमोल समझ रहा था क्योंकि वह उन्हें पहली बार देख रहा था

Answered by roshanmenu2008
16

दुकानदार और ड्राइवर के सामने अप्पू की स्थिति बेवकूफ लड़के की है क्योंकि वह दुकानदार से उतने कंचे खरीदता है, जितने कभी किसी बच्चे ने एक साथ नहीं खरीदे थे और कार से बेखबर बीच सड़क पर अपनी जान की परवाह किए बिना कंचे समेट रहा है। वे (दुकानदार एवं ड्राइवर) कंचों के प्रति उसका समर्पण भाव देखकर हँसते हैं। वे सोचते हैं कि उसकी दृष्टि में कंचों से ज्यादा महत्त्वपूर्ण और कुछ नहीं है।

Similar questions