Hindi, asked by swaransingh49957, 3 days ago

दुकानदार और ड्राइवर के सामने अप्पू की क्या स्थिति है? वे दोनों उसको देखकर पहले परेशान होते हैं, फिर हँसते हैं। कारण बताइए।​

Answers

Answered by chandanisingh1511
16

दुकानदार और ड्राइवर के सामने अप्पू की यह स्थिति थी कि वह कंचों के लिए कुछ भी कर सकता था पहले दुकानदार और ड्राइवर परेशान हुए क्योंकि वह कंचों के लिए किसी और चीज को नहीं देख रहा था वह सिर्फ कंधों पर ही ध्यान रख रहा था पर फिर वह हंसते क्योंकि उन्होंने अप्पू के मन की स्थिति समझ समझ ली वह कंचों को बहुत ही अनमोल अनमोल समझ रहा था क्योंकि वह उन्हें पहली बार देख रहा था

Answered by 917873180036
9

Answer:

वे दोनों उसको देखकर पहले परेशान होते हैं, फ़िर हँसतें हैं। कारण बताइए। उत्तर : दूकानदार ड्राइवर के सामने अप्पू एक छोटा चंचल बालक है। पहले तो दुकानदार उससे परेशान होता है क्योंकि वह कंचों को केवल देख रहा है कहीं उससे जार फूट ना जाए परन्तु अप्पू ने कंचे खरीद लिए तो वह हँस पड़ा।

in English

They both get upset seeing him first, then laugh. Give reason. Answer: Appu is a small playful boy in front of the shopkeeper. At first the shopkeeper is upset with him because he is only looking at the marbles, so that the jar should not burst from them, but when Appu bought the marbles, he laughed.

Explanation:

please mark as brainlist thanks

please thank me for answer.

Similar questions