Hindi, asked by irams3713, 8 months ago

दुकानदार द्वारा समान कम तोला जाता है (कृत व वा में लिखिए)​

Answers

Answered by Anonymous
12

प्रश्न :-

दुकानदार द्वारा समान कम तोला जाता है| (कर्तृवाच्य में लिखिए)

उत्तर :-

दुकानदार कम सामान तोलता है |

______________________

महत्वपूर्ण जानकारी :-

वाच्य का अर्थ होता है वाणी या कथन | यह तीन प्रकार के होते हैं ; कर्तृवाच्य , कर्मवाच्य भाववाच्य |

जिन वाक्य में वक्ता के द्वारा "र्ता" के कार्य को महत्व या प्रधानता दी जाती है वे वाक्य कर्तृवाच्य कहलाते हैं तथा जिन वाक्यों में सकर्मक क्रिया अकर्मक क्रिया दोनों पाई जाती हैं उन्हें कर्तृवाच्य कहते हैं | उदाहरण :– बच्चे गीत गा रहे हैं |

• जिन वाक्यों में वक्ता के द्वारा "कर्म" को प्रधानता दी जाती है जिन वाक्यों में सकर्मक क्रिया पाई जाती है उन्हें कर्मवाच्य कहा जाता है | उदाहरण :- मुझे नाश्ता नहीं किया गया |

• जिन वाक्यों में "कर्ता कर्म" के अतिरिक्त किसी तीसरे को प्रधानता दी जाती है व जिन वाक्यों में केवल अकर्मक क्रिया का प्रयोग होता है उन्हें भाव वाच्य कहा जाता है | यह शब्द अत्यधिक नकारात्मक ही होते हैं | उदाहरण:- मेरे भाई से सोया नहीं गया |

Answered by FarFromForeign29
0

दुकानदार दवारा समान काम तोला जाता है ।

.....

....

Mark Me As Brainliest

❤️❤️❤️

Similar questions