दुकानदार द्वारा समान कम तोला जाता है (कृत व वा में लिखिए)
Answers
प्रश्न :-
दुकानदार द्वारा समान कम तोला जाता है| (कर्तृवाच्य में लिखिए)
उत्तर :-
दुकानदार कम सामान तोलता है |
______________________
महत्वपूर्ण जानकारी :-
• वाच्य का अर्थ होता है वाणी या कथन | यह तीन प्रकार के होते हैं ; कर्तृवाच्य , कर्मवाच्य भाववाच्य |
• जिन वाक्य में वक्ता के द्वारा "कर्ता" के कार्य को महत्व या प्रधानता दी जाती है वे वाक्य कर्तृवाच्य कहलाते हैं तथा जिन वाक्यों में सकर्मक क्रिया व अकर्मक क्रिया दोनों पाई जाती हैं उन्हें कर्तृवाच्य कहते हैं | उदाहरण :– बच्चे गीत गा रहे हैं |
• जिन वाक्यों में वक्ता के द्वारा "कर्म" को प्रधानता दी जाती है जिन वाक्यों में सकर्मक क्रिया पाई जाती है उन्हें कर्मवाच्य कहा जाता है | उदाहरण :- मुझे नाश्ता नहीं किया गया |
• जिन वाक्यों में "कर्ता व कर्म" के अतिरिक्त किसी तीसरे को प्रधानता दी जाती है व जिन वाक्यों में केवल अकर्मक क्रिया का प्रयोग होता है उन्हें भाव वाच्य कहा जाता है | यह शब्द अत्यधिक नकारात्मक ही होते हैं | उदाहरण:- मेरे भाई से सोया नहीं गया |