Hindi, asked by seemaj7341, 3 months ago

दुःख का अधिकार पाठ में किन दो घटनाओं के बारे में बताया गया है​

Answers

Answered by simarveer
3

Answer:

इस पाठ में दो औरतों के बारे में बताया हैं | पहली एक गरीब बूढ़ी जिसके जवान बेटे की मृत्यु हो गई थी | घर में बीमार बहू और पोतो की भुख की मुशकिल आ खड़ी हो गई | इसलिए पुत्र शोक के अगले दिन ही उसे बाज़ार में जाकर खरबुजे बेचने पडे़ |

दूसरी लेखक के पड़ोस मे रहने वाली एक संभाविक महिला के बारे में बताया गया हैं जिसके पुत्र की मृत्यु हो चुकी थी | वह पुत्र शोक में डेढ़ महीना पलंग पर ही पड़ी रही थी| दो - दो डाक्टर उसके सिरहाने बैठे रहते थे | पानी की पट्टी उसके सिर पर रखी रहती थी |

Similar questions