देखि सुदामा की दीि दसा, करुिा कररके करुणानिधध रोए I
पाि परात को हाथ छुयो kavi ka naam
Answers
Answered by
76
कवि का नाम बताइये:-
देखि सुदामा की दीन दसा, करुना करिके करुनानिधि रोये।
पानी परात को हाथ छुयो नहिं, नैनन के जल सौं पग धोये॥ II४२II
प्रस्तुत काव्यांश हिंदी की पाठ्य पुस्तक ‘वसंत भाग-3’ में संकलित ‘नरोत्तम दास जी’ द्वारा रचित काव्य ‘सुदामा चरित’ से लिया गया है। इसमें कृष्ण सुदामा के मिलन और सुदामा की दीन अवस्था व कृष्ण की उदारता का वर्णन है।
व्याख्या:- जब श्री कृष्ण ने सुदामा को एसी हालत में देखा तो तब सुदामा का एसा हाल देखकर दया के सागर श्री कृष्ण दया से रो पड़े। श्री कृष्ण ने जो परात सुदामा के पैर धोने के लिए मगवाया था उन्होनें पानी से पैर ना धो कर बल्कि अपने आँसूओं से ही सुदामा के पैर धो डाले।
Similar questions