Hindi, asked by omkar9423, 3 months ago

देखा सब संसार में, मतलब का व्यवहार ।
जब लगि पैसा गाँठ में, तब लगि ताको यार ।।
तब लगि ताको यार, यार सँग ही सँग डोलै
पैसा रहा न पास, यार मुख से नहि, बोलै ।।
कह गिरिधर कविराय, जगत का ये ही लेखा।
करत बेगरजी प्रीति, मित्र कोई बिरला देखा ।। भावार्थ​

Answers

Answered by misalshyam836
6

Answer:

1) तब लगि ताको यार 2 ) यार सऺॅग ही सॅग डोले.

Answered by franktheruler
15

दी गई पंक्तियों का भावार्थ निम्न प्रकार से स्पष्ट किया गया है

संदर्भ

प्रस्तुत पंक्तियां "साई सब संसार में" काव्य से " कुंडलियां गिरीधर राय " पुस्तक के पृष्ठ 14 से ली गई है रचनाकार है गिरीधर राय।

प्रसंग

इन पंक्तियो में कवि कहते है कि यह संसार स्वार्थी है , बिना पैसे मनुष्य का कोई मोल नहीं।

व्याख्या

  • कवि गिरीधर राय कहते है कि यह संसार स्वार्थ से भरा हुआ है, जब पास में पैसे होते है तब सभी आकर मित्र बनते है।
  • जब तक पास में पैसा है तब तक साथ देते है, पैसे खत्म होने पर साथ छोड़कर चले जाते है।
  • कवि कहते है कि यही जगत की रीत है, बिना मतलब के कोई पास नहीं फटकता, रिश्ते भी मतलब के हो गए है।
  • बिना स्वार्थ के कोई दोस्ती करे ,ऐसा तो कोई विरला ही होगा ।
Similar questions