Math, asked by snehabhattacharjee51, 2 months ago

दिल्ली में फैले कोरोना को देखते हुए लखनऊ में रहने वाली अपने मित्र को इससे बचने के उपाय सुझाते हुए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by mad210216
0

मित्र को पत्र

Explanation:

दिल्ली में फैले कोरोना को देखते हुए लखनऊ में रहनेवाले अपने मित्र को इससे बचने के उपाय सुझाते हुए पत्र लिखिए:

गणेश हाइट्स,

कुंजनगर,

बिलासपुर,

दिल्ली।

दिनांक : ८ जुलै,२०२१

प्रिय मित्र विकी ,

नमस्ते।

तुम कैसे हो?भगवान से यही प्रार्थना करती हूँ कि तुम स्वस्थ होंगे।

तुम्हें तो पता ही होगा कि दिल्ली में फिर से कोरोना तेजी से फैल रहा है। लेकिन, ईश्वर की कृपा से हम सब स्वस्थ है।

लखनऊ में भी कोरोना मरीजों में वृद्धि हो रही है। कोरोना से बचने के लिए मैं तुम्हें कुछ सुझाव देना चाहूँगी।

जरूरत होने पर ही बाहर निकला करो, मास्क का प्रयोग करो, नियमित व्यायाम और स्वस्थ भोजन लिया करो, नियमित रूप से हाथ साबुन से धोया करो, सैनिटाइजर का प्रयोग करो,जल्द से जल्द वैक्सीन लो।

आशा करती हूँ कि तुम अपना ख्याल रखोगे और इस बीमारी से बचने के लिए जरूरी सावधानी बरतोगे।

तुम्हारी सहेली,

नीरजा।

Answered by khemanidhruv
0

Answer:

mujhe to malumnahi kya karna hai

Similar questions