Hindi, asked by davnikhil, 1 year ago

दिल्ली मे ऑड़-ईवन कितना सफल पर निबंद

Answers

Answered by harshitamahani
1
दिल्ली मे 1 जनवरी 2016 से केजरीवाल सरकार द्वारा गाड़ियो के लिए “ईवन ऑड़” फॉर्मूला लागू किया जा रहा हैं जिससे दिल्ली के आम आदमी को आम आदमी की सरकार द्वारा तकलीफ मिलने की प्रबल उम्मीद हैं और ऐसा होना भी चाहिएआखिर उसने ही तो यह आम आदमी की सरकार चुनी हैं प्रदूषण घटाने का यह फॉर्मूला कितना सफल होगा आज हम यही प्रश्न कुंडली से जानने का प्रयास कर रहे हैं  |प्रश्न के समय लग्नेश का छठे भाव मे चन्द्र संग होना इस प्रश्न से जुड़े विवादो की और संकेत कर रहा हैं और विवाद हो भी रहे हैं आगे भी अवश्य होंगे | छठे भाव के स्वामी सूर्य का दशम भाव मे होकर लग्नेश-षष्ठेश गुरु द्वारा दृस्ट होना सरकार से संबन्धित प्रश्न व विवाद स्पष्ट बता रहा हैं वही जनता का कारक शनि शुक्र संग नवम भाव मे स्थित होकर जनता की भविष्य की चिंता बता रहा हैं इस शनि की छठे भाव स्थित गुरु चन्द्र दोनों पर दृस्टी हैं जो जनता के प्रभाव कोस्पष्ट कर रही हैं जनता अवश्य ही कोई न कोई विवाद खड़ा करेगी यह भी हो सकता हैं की जनता सरकार के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट मे भी जाए ( प्रश्न मे जनता का स्वामी बुध एकादश भाव से कुछ दिनो बाद द्वादश भाव मे जा रहा हैं ) वही सरकार का कारक सूर्य 15 दिन बाद दशम से एकादश भाव मे जाएगा जिससे सरकार अपने इस फैसले से खुद ही पलटकर मुकर जाएगी |
लग्न मे केतू राहू का अक्ष होना इस योजना का बेमेल होना बता रहे हैं केतू जहां बहस करवाने को तैयार हैं वही राहू विरोधीयो द्वारा सरकार को घेरने की तैयारी बता रहा हैं |
स्पष्ट हैं की यह योजना कामयाब नहीं होने वाली हैं सरकार को अपने कदम वापस लेने पड़ेंगे और कोई नयी योजना बनानीपड़ेगी   

davnikhil: thanks for answer
Similar questions