Hindi, asked by anitasharma7077, 1 month ago

दिल्ली नगर निगम के प्राथमिक विद्यालयों के हिंदी कंप्यूटर शिक्षक का पद रिक्त है आप शिक्षा अधिकारी को अपना स्वृत सहित अपना आवेदन पत्र लिखिए​

Answers

Answered by rohitgujjar2869
0

Answer:

दिल्ली नगर निगम – Municipal Corporation of Delhi के शिक्षा विभाग में शिक्षक (नर्सरी) के 331 रिक्त पदों की भर्ती है। उमेदवार इस पदों के लिए दी गई जानकारी को अच्छी तरह पढ़ कर आवेदन करे। इस पदों की पूरी जानकारी निचे दी गए विवरण में है। दिल्ली नगर निगम में शिक्षक (नर्सरी) पदों के लिए नुमतम शैशणिक योग्यता 10+2 वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। शिक्षक (नर्सरी) पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2020। इन पदों के लिए उमेदवार का दिल्ली नगर निगम द्वारा की गए मापदंडों द्वारा किया जायेगा।

पदों की संख्या : 331 पद (यूआर – 167, ओबीसी – 89, अनुसूचित जाति – 50, अनुसूचित जनजाति – 25)

सैलरी : INR प्रति माह फिक्स्ड मासिक भत्ता

उम्र सीमा : 18 – 30 साल

नौकरी का स्थान :

संसद स्ट्रीट,

नई दिल्ली,110001

दिल्ली

शैक्षणिक योग्यता :

– सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कक्षा बारह) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान / विश्वविद्यालय से कम से कम 45% अंकों के साथ प्रमाणपत्र या इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष।

– नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में डिप्लोमा / सर्टिफिकेट किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल या बीएड (नर्सरी) से कम नहीं।

– माध्यमिक में हिंदी उत्तीर्ण की हो।

आवेदन फीस :आवेदन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।

Employment Type: नियमित आधार (Regular Basis)

चयन प्रणाली: चयन मेरिट सूची के अनुसार किया जाएगा।

आवेदन करने का तरीका :#(How To Apply)#

दिल्ली नगर निगम में आवेदन करने के लिए उमेदवार दी गई जानकारी को अच्छी तरह पढ़के ही आवेदन करे। सम्बंधित आवेदन करने की लिंक निचे दी गई है।

भर्ती विवरण :

Similar questions