Hindi, asked by 6204417086, 6 months ago

दामिनी, मंदाकिनी, विद्युत, चंचला इस शब्द समूह में भिन्न शब्द चुनें- ​

Answers

Answered by shishir303
0

दामिनी, मंदाकिनी, विद्युत, चंचला इस शब्द समूह में भिन्न शब्द है...

➲ मंदाकिनी

ऊपर दिए गए शब्द समूह में ‘मंदाकिनी’ शब्द भिन्न है। ‘मंदाकिनी’ ‘गंगा’ नदी का पर्यायवाची शब्द होता है। शेष तीनों शब्द ‘बिजली’ के पर्यायवाची शब्द हैं।

बिजली के पर्यायवाची शब्द इस प्रकार हैं...

बिजली ➲ दामिनी, चंचला, विद्युत, सौदामनी,  घनप्रिया, ताडित, इन्द्र्वज्र, चपला।

गंगा के पर्यायवाची शब्द इस प्रकार हैं...

गंगा ➲ मंदाकनी, भगीरथी, विश्नुपगा, देवपगा, ध्रुवनंदा, सुरसरि, देवनदी, त्रिपथगा, सुरसरिता, सुरधुनी, जाह्नवी।

✎... पर्यायवाची यह समानार्थी शब्द उन शब्दों को कहते हैं, जो उच्चारण में और लिखने में तो भिन्न होते हैं, लेकिन उनका अर्थ एक ही होता है, अर्थात वह किसी एक ही विषय, वस्तु, व्यक्ति या स्थान के लिए अर्थ प्रकट करते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions